नई दिल्ली। बिछड़ों को मिलाने की बात हो तो आपके जेहन में फिल्म बजरंगी भाई जान मैं सलमान खान द्वारा निभाया गया पवन चतुर्वेदी उर्फ बजरंगी का ख्याल जरूर आएगा विको मगर असल जिंदगी की बात करें lice तो नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस में ऐसे कई बजरंगी भाईजान है जिन्होंने अपनों से बिछड़े 138 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया हैइसी कारण उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से शाबाशी भी मिली है दरअसल गुरुवार को डीसीपी नॉर्थ ईस्ट के ऑफिस में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिटी एच एच यू के इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सत्कार
समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान वहां स्पेशल सीपी लॉयन ऑर्डर नॉर्थ संदीप गोयल ज्वाइंट कमिश्नर राजेश खुराना अतुल कटारिया आनंद मोहन मनीष अग्रवाल डीसीपी जसमीत सिंह मेघना यादव एडिशनल डीसीपी आरती मीना एसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी रोहित राजवीर सिंह शुभी सक्सेना समेत कई आला अधिकारी वहां मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने उन्हीं बच्चों में से 7 बच्चों को मंच पर बुलाकर उपहार के रूप में स्कूल बैग में किताबें भी दी इसके अलावा स्टीम के इंचार्ज गजेंद्र कुमार को
स्मृति चिन्ह व सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को साधारण पुरस्कार 50000 टीम के बतौर एएसआई शामिल पुलिस कर्मियों को प्रशासित पत्र में फोटो: तरुण कमार निमष 300 3000 हेड कॉस्टेबल और कॉस्टेबल को प्रशासित पत्र के अलावा दो घ्2000 दिए गए पटनायक ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एएचटीयू टीम की जमकर सराहना भी की उन्होंने कहा कि यह यूनिट हार्ड । शेष पष्ठ पर