मैरी कॉलेज में काव्य रचनाकारों को किया सम्मानित


नई दिल्ली। गत दिनों मैरी काॅलेज (मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट)  जनकपुरी नई दिल्ली द्वारा एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें काव्य-गंगा की जमकर बौछार हुई एवं काॅलेज द्वारा दिए गए अपनत्व एवं सम्मान से लोगों का मन प्रसन्न हुआ। काव्य-सम्मान हेतु ‘मैरी कॉलेज’ की समस्त टीम विशेषतः वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेसर ललित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. दिलीप मिश्र एवं मैडम विनीता पोपली का विशेष सहयोग रहा।



‘मैरी कॉलेज’ ने पहली बार इस प्रकार का कवि- सम्मेलन आयोजित कर प्रबंधन एवं शोध के साथ-साथ बेहतरीन आयोजन एवं आतिथ्य के क्षेत्र में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। बहुत अच्छा लगता, यह देख  व जानकार कि हमारे देश में ऐसे शिक्षा संस्थान भी हैं जो अपने विद्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें समाज एवं परिवार का एक सफल सदस्य बनाने हेतु भी कटिबद्ध हैं ताकि भविष्य में वे व्यावसायिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं मानवीय मूल्यों व संवेदनाओं के संवाहक के रूप में अपनी भूमिका का सफल निर्वहन कर सकें।



बेहतरीन कवि साथियों आदरणीय आदित्य नारायण मिश्रा, उमेश पाठक, विजय शर्मा, मुजम्मिल अयूब साहब, मैडम बलजीत कौर, नमिता नमन के साथ-साथ  राष्ट्रीय संस्था, शहीद स्मृति चेतना समिति में सांस्कृतिक सहसचिव, कवियत्री एवं समाजसेविका, नीतू पांचाल ‘निधि’ ने भी देश के सुरक्षा प्रहरियों, सैनिकों एवं पुलवामा शहीदों के सम्मान में बेहतरीन कवितायें पढ़ीं। प्रस्तुतकर्ताओं को  सम्मानित भी किया गया। सभी  लोगों ने एक से एक बढ़कर एक रचनाओं से सराबोर कर काव्य के विविध रसों के आस्वादन का शुभअवसर श्रोताओं को प्रदान दिया।