चाक टॉक नें महिलाओ द्वारा रिस्क टेकर्स और चेंज मेकर्स विषय पर संगोष्टी का आयोजन किया


चाक टॉक नें डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में महिलाओं - रिस्क टेकर्स और चेंजमेकर्स, के अपने संस्करण का आयोजन किया । रीमा गर्ग, संस्थापक और निदेशक, चाक टॉकनें  इस अवधारणा को बनाया है। सम्मेलन के विषय के बारे में अतीत और भविष्य की अपनीयोजनाओं के लिया महिलाओं उपलब्धियों, महिलाओं एचीवर्स, उद्यमियों और सामाजिककार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था।


मुख्य अतिथि वैज्ञानिक, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ ज्योति चौथाईवाले,महानिदेशक, होंडा श्री हरभजन सिंह, फाउंडर - कलाम केंद्र  सृजन पाल सिंह, राजदूत अर्जेंटीनासम्मेलन में मौजूद थे। श्री गौरव गुप्ता, लायंस क्लब हमारे सामाजिक सहयोगी  थे ।  उनकामिशन लोगों की सहायता और दूसरों से कनेक्ट करने के लिए है। होंडा के सहयोग नें इस प्रयाससंभव और सफल बनाया।


आज के समाज में महिलाओं पर विचार विमर्श, उनकी उपलब्धियों और भारतीय महिलाओं कल,आज और कल की बारे में चर्चा हुई । पुरस्कार सुश्री किरण चोपड़ा, डा दीपिका गोविल, आरुषिपोखरियाल निशंक, अंजू मल्होत्रा नें विजेताओं को सम्मानित किया और  कलाम केंद्र द्वाराप्रस्तुति पेश की गई । हमारा आगे का रास्ता, हर क्षेत्र में उभरती महिलाओं के लिए समर्थन प्रदानकरना है।