पूर्वी दिल्ली। एक कहावत हमने बचपन में सुनी है कि - 'नेकी कर दरिया में डाल' सच्चे नेकी करने वाले आज भी इस कहावत पर चरितार्थ होते दिखाई देते हैं, वरना आज के दौर में लोग एक केला भी दान देते हैं तो फोटों खींचवाकर सोशल साइट और समाचार पत्रों में खबर देना नहीं भूलते। ठीक इसके विपरीत इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर के निवासी 'हैप्पी लूथरा' को हमेशा स्वामी अमरदेव गोशाला आश्रम में गायों की सेवा करते हुए देखा जाता है जो नि:स्वार्थ भाव से सेवा मे लगे रहते हैं। सुबह से शाम तक की दिनचर्या इसी आश्रम में गायों की सेवा करते गुजरती हैं। इतना ही लॉकडाउन में भी इन्होंने जो जन सेवा की है वो काबिले तारीफ है, इन्होंने लोगों को वो नहीं बांटा जो सभी लोग बांट रहे हैं।
अपनी अलग सोच और अलग विचारधारा के कारण इन्होंने लोगों की सेवा कुछ अलग ढंग से की इन्होंने लोगों को छोले भठूरे बांटें ताकि वे लॉकडाउन में कुछ डिफरेंस महसूस कर सकें। इसके साथ-साथ इन्होंने गरीब बच्चों को रेस्टोरेंट में लेकर उन्हें वहां बैठाकर खाना खिलाया ताकि वे भी उस जिंदगी का लुत्फ उठा सकें और बराबर की जिंदगी उनके हिस्से में भी आ सके।
हमेशा अलग करने की विचारधारा के अनुरूप हाल में 9 अगस्त रविवार को प्रमुख समाज सेवी 'हैप्पी लूथरा' द्वारा शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के ज्वाला नगर की स्वामी अमरदेव गौशाला आश्रम में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कराया गया जिसमें 10 एवं 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए श्रेष्ठ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा साईकिल और शिल्ड देकर उनका हौंसला अफजाई की गयी ताकि वे भविष्य में आगे चलकर और भी बेहतर करें। साथ ही शाहदरा एवं विश्वास नगर विधानसभा के सभी वॉर्डों में यूलू साइकिल का प्रारंभ किया।
इस अवसर पर ईस्ट एमसीडी के मेयर निर्मल जैन, जिलाध्यक्ष राम किशोर शर्मा, निगम पार्षद संजय गोयल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक बंसल आदि मौजूद रहे। आदेश गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में माता-पिता और गुरु का बहुत बड़ा योगदान होता है और इसी का परिणाम हम यहां देख रहे हैं और छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के पथ पर चलते हुए जीवन में कभी भी असफलता मिलने पर निराश नहीं हो चाहिए। वास्तविकता में असफलता इंसान को सफल होने का मार्ग दिखाती है। यदि किसी काम में असफल होगी गए तो वह अंत नहीं होता. दोबारा कोशिश करनी चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।