भले ही देश में लाकडाउन खुल गया है पर आज भी बुजुर्ग घर में लाकडाउन हैं क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ रहा है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा खतरा सीनियर सिटीजन को है। ऐसे में सबसे ज्यादा ख्याल उन्हीं का रखने की जरूरत है। दुनिया भर में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन तैयार होने की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है पर यह वैक्सीन नवम्बर दिसंबर के पहले नसीब नहीं होने वाली यानी बुजुर्ग वैक्सीन आने तक घर में ही छटपटाते रहेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से देश के सीनियर सिटीजन के लिए एडवायजरी जारी की गई थी जिसमें लाकडाउन के समय सीनियर सिटीजन को सलाह दी गई है कि वे घर से बाहर न निकलें। खुद को साफ रखें और अपने आसपास सफाई रखें। घर के भीतर रहकर खुद को एक्टिव रखें। योग व हल्के व्यायाम करते रहें। नाक-मुंह ढंककर रखें।गर्मी में पर्याप्त पानी पीते रहें। समय-समय पर हाथ धोते रहें। चश्मा व रोजाना काम में आने वाली अन्य चीजें भी साफ करते रहें। घर का बना पौष्टिक खाना खाएं और इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए ताजा जूस पीते रहें लेकिन क्या इस कठिन दौर में यह एडवायजरी जारी करने से बुजुर्गोंं के लिए सरकार के कर्तव्य पूरे हो गए? क्या इस समय उनका अतिरिक्त ख्याल रखने की जरूरत नहीं है? कोरोना से सीनियर सिटीजन को खतरा कितना बड़ा है, इसका अंदाजा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक आंकड़े से हो जाता है।
मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड 19 के संक्रमण से होने वाली कुल मौत में 75.3 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। उम्र के साथ साथ इस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सवाल यह है कि सरकार 60 की उम्र पार कर गए लोगों के लिए अलग क्या कर रही है तो जवाब आएगा कि कुछ नहीं। दरअसल हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन भारत के बुजुर्ग राम भरोसे हैं। इनकी संख्या भी बढ़ती जा रही है पर ऐसे बुजुर्ग मुफलिसी में जीवन गुजारने को मजबूर हैं।
बड़े शहरों में तो सीनियर सिटीजन का मतलब ही असुरक्षित नागरिक बन गया है। कोरोना से इतर आम दिनों में अखबार में बुजुर्गों की हत्याओं की खबरें आपको हर दो चार दिन में जरूर पढ़ने को मिल जाएंगी। यह प्रवृत्ति पिछले कुछ सालों में बढ़ी है।आम तौर पर ऐसे बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है जो अकेले रहते हैं या फिर घर में बस पति-पत्नी ही हैं। ऐसी बहुत सी हत्याएँ ऐसी कालोनियों में हुई हैं जहां गेट पर पहरा रहता है। किसी भी आने-जाने वाले की शिनाख्त होती है। इससे अंदाजा लगता है कि यह हत्याएं जान-पहचान वालों ने की हैं यानी जिनके आने पर घर के लोग बिना किसी शक शुबहे के दरवाजा खोल देते हैं। इसके अलावा बूढ़े हो चुके मां बाप से दुव्यर्वहार और उन्हें अकेले छोड़ देने की खबरें भी अब आम हो चली हैं। मतलब साफ है कि बूढ़े लोगों की एक बड़ी आबादी सामाजिक रूप में असुरक्षित है।
कोरोना जैसे संकट के दौर में यह खतरा और भी बढ़ गया है। एक लोक कल्याणकारी राज्य के तौर पर भारत सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह वृद्धों की उपेक्षित होते जीवन पर ध्यान दे। जब इस वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बूढ़ों को है तो उनके लिए अलग से टास्क फोर्स का गठन किया जाए। अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन की मदद के लिए गैरसरकारी संस्थाएं भी आगे आएं। दरअसल कोरोना से लड़ाई बूढ़े लोगों को साथ में ही लेकर जीती जा सकती है। सरकार और समाज को इसमें बड़ी भूमिका निभानी होगी। (युवराज)