नई दिल्ली। बिजली के बिल को लेकर भाजपा ने दिल्ली में जगह जगह प्रदर्शन किये। प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ सांसदों विधायकों व पार्षदों ने भी सड़क पर उतर कर रोष जताया साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आरडब्लूए और व्यापारिक संगठनों को भी साथ जोड़कर बिजली वितरण कंपनियों और दिल्ली सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
पार्टी के नेताओं ने कहा कि उपभोक्ता को बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा जा रहा है। भाजपा इन उपभोगताओं के साथ खड़ी है और अब जब तक इनको राहत नहीं मिल जाती है प्रदर्शन जारी रहेगा। भाजपा का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारिक और औद्योगिक इकाइयां बंद होने के बावजूद उन्हें भारी भरकम बिजली बिल भेजा जा रहा है। स्थाई शुल्क के साथ पिछले वर्ष की इस अवधि के आधार पर अनुमान लगाकर मनमाना बिल भेजा जा रहा है। पार्टी के नेता स्थाई शुल्क व अन्य अधिकार की वसूली पर रोक लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल भेजने की मांग कर रहे हैं।
इसी मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं कार्यकतार्ओं के विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन किया गुप्ता ने मालवीय नगर स्थित दिल्ली विद्युत विनीयामक आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया उनके साथ प्रदर्शन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, विधायक वीरेंद्र गुप्ता व अजय महावर भी शामिल थे।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने कृष्णा नगर में, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिलशाद गार्डन मे, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी में और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने लक्ष्मी नगर स्थित बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।