नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कोरोनाकाल के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए द्वारका जिला में आईसीआईसी लाइफ इंश्योरेनस कम्पनी द्वारा एक कोर्स 28 से 31 जुलाई तक आयोजित किया। इस कोर्स को आयोजित करने का अनुमोदन शालिनी सिंह, आईपीएस ज्वाइंट कमिशनर आफ वेस्टर्न रेंज ने किया। इस कोर्स का उद्घाटन सतीश कुमार एडिशनल डीसीपी द्वारका जिला ने किया। आईसीआईसीआई के सीनियर मैनेजर हिंमाशु शर्मा की देखरेख में चला व रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने इंश्यारेंस सेक्टर में बढ़ रहे वाइट कॉलर क्राईम की जाँच के पक्षों से अवगत किया। लगभग 200 पुलिस आॅफिसर्स ने इसमें भाग लिया उनको बताया गया कि कैसे पुख्ता सबूत दौराने जाँच इकट्ठे किये।
जिसमें अदालत में पुख्ता तरीके से इनको पेश किया जा सके जिसमें अमानत में ख्यानत, चीटिंग, फ्राड, स्पूरियस काल्स व आईटी एक्ट से जुडेÞ अपराध (धारा 406/ 420/468/471/120-बी आईपीसी) व आईटी एक्ट के अपराध शामिल है। नकली कॉल सेंटर की बाढ़ आ गयी। कोरोनाकाल में काफी मौतें हुई हैं और इंश्योरेंस सेक्टर में लगभग 26 प्रतिशत ज्यादा व्यापार किया है, इस अपराध में बड़े गैंग लिप्त हैं जिनपर अंकुश लगाना पुलिस विभाग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसमें इंश्योरेंस सेक्टर की सहभागिता की जरूरत है।