कोरोना से युद्ध जीतने के बाद भूख से युद्ध

दिल्ली। ईश्वर ने हमको जीवन सेवाकार्यो के लिए उपहार स्वरूप प्रदान किया है यह विचार व्यक्त किए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने शाहदरा गोरखपार्क स्थित श्रीराजमाता झंडेवाला मन्दिर में कोरोना संकट में आर्थिक रूप से पीड़ितों को राशन वितरण करते हुए।



संस्थान के सहप्रबन्धक राम वोहरा ने बताया किष्कोरोना पीड़ितों की सेवा करते हुए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज व मैं स्वंय कोरोना पोसिटिव हो गए थे। कोरोना से जंग जीतने के बाद भी अनेक बीमारियों की वजह से स्वामीजी के शरीर में बहुत कमजोरी महसूस की जा रही थी लेकिन स्वामीजी ने आज फिर से कोरोना पीड़ितों की सेवार्थ कार्यो को प्रारम्भ करते हुए कहा कि ष्परमात्मा ने कोरोना युद्ध मे हमें जो बचाकर पुनर्जन्म दिया है उसमें यह स्पष्ट सन्देश हैं कि हमारा जीवन केवल सेवाकार्यो के लिए ही होना चाहिए। अत: हम कोरोना सनकटग्रस्तो मजलूमों, मजबूरों, मजदूरों की सेवाकार्यो में आगे बढ़ेंगे तो उत्तम स्वास्थ्य लाभ स्वयमेव प्राप्त होता जाएगा।इन विचारों के साथ गोरखपार्क मन्दिर में अभावग्रस्तों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ साथ कई जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया। इन लोगो मे भजनीक, संगीत कलाकार, मजदूर वर्ग व ऐसे मध्यमवर्गीय परिवार भी थे जिनकी गिनती अतीत में अच्छे परिवारों में होती रही।ऐसे में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम दाता नहीं बल्कि निमित्त मात्र ही है देने वाला परमात्मा लेने वाला परमात्मा। हमको तो ईश्वर यश प्रदान कर रहा है।
स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा अपील की गई कि कोई भी व्यक्ति भोजन से वंचित हो तो उसे हमारे सम्पर्क में भेजे।
 संस्थान द्वारा अतिशीघ्र एम्बुलेंस की सेवा भी शुरू किये जाने की योजना बनाई गई है।